Sushant Singh Rajput के बिना पहला रक्षाबंधन: भाई को याद कर इमोशनल हुई बड़ी बहन रानी
सुशांत सिंह की बड़ी बहन रानी ने सोशल मीडिया में भावुक पोस्ट लिखा है कि, आज पैंतीस साल में यह पहला ऐसा अवसर है की जब उनके पास उनका वह भाई नहीं है, सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए आज 50 दिन हो गए हैं। आज रक्षाबंधन के त्योहार की बड़ी धूम है और बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके प्रति अपना प्यार जता रही हैं और उनसे अपने जीवनभर रक्षा करने का वचन भी ले रही हैं। वहीं आपको बता दें कि, सुशांत सिंह की बहनों की आंखों में आंसू हैं और अपने भाई से हमेशा के लिए बिछड़ने का दर्द दिल में है। अपने इस दर्द को अभिनेता सुशांत की बड़ी बहन रानी छुपा नहीं सकीं। रानी ने सोशल मीडिया में भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ने अपने पोस्ट में लिखा है-
गुलशन, मेरा बच्चा
आज मेरा दिन है।
आज तुम्हारा दिन है।
आज हमारा दिन है।
आज राखी है।
हमेशा तुम्हारी
रानी दी
वहीँ सुशांत सिंह की एक अन्य बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें याद करते हुए लिखा है कि- आप थे और हमेशा हमारा गर्व रहोगे
पहली बार पैंतीस साल के बाद ऐसा अवसर है, जब पूजा की थाल सजी है, आरती का दिया भी जल रहा है, हल्दी और चंदन का टीका भी है, मिठाई भी है। राखी भी है, बस एक वो चेहरा नहीं है, जिसकी मै आरती उतार सकूं। वो ललाट नहीं है, जिस पर मै टीका सजा सकूं। वो कलाई नहीं है जिस पर मैं अपनी राखी बांध सकूं। वो मुंह नहीं जिसे मीठा खिला सकूं। वो माथा नहीं, जिसे चूम सकूं। वो मेरा भाई नहीं, जसको मैं गले लगा सकूं।
सालो पहले जब तुम आए थे, तो हमारा जीवन जगमग हो उठा था। जब तुम थे तो उजाला ही उजाला था। अब जब तुम ही नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं? बगैर तुम्हारे मुझे जीना नहीं आता। कभी ऐसा सोचा ही नहीं कि ऐसा भी होगा। ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे। हमने ढेर सारी चीजें साथ-साथ सीखी। अब तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं? तुम्ही कहो। श्वेता सिंह अपने कैप्शन में लिखा है- मेरे स्वीट से बेबी को हैप्पी रक्षाबंधन। बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान और हमेशा करते रहेंगे। आप थे, आप हो और आप हमेशा हमारा गर्व रहोगे।