INDvsAUS: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 50 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त

team-india

team-india

Advertisement

कोलकाता : कोलकाता में आज कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान कोहली की पारी से भारत ने अपने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर गुरुवार (21 सितंबर) को यहां ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 रन से हराकर अपने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गए है. विराट कोहली केवल आज आठ रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गये. विराट ने 107 गेंदों पर 92 रन बनाये जिसमें आठ चौके भी शामिल हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (55) के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन की शतकीय साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी वापसी की और भारत की पूरी टीम को 50 ओवर में 252 रन ही पर आल आउट कर दिया. भारत ने अपने अंतिम दस ओवरों में 45 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये कूल्टर नाइल ने 51 रन देकर और रिचर्डसन ने 55 रन देकर तीन-तीन विकेटलिये.

आपको बतादें की भारत का लक्ष्य 280 रन के आसपास पहुंच जाना था, लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर से कलाई के दोनों स्पिनरों कुलदीप (54 रन देकर तीन) और युजवेंद्र चहल (34 रन देकर दो) के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 62) ने कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन वह नाकाफी थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ही आलआउट हो गयी.

Advertisement

गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभायी. कुमार 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट (एक) और डेविड वार्नर (एक) के महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल हैं.उनके अलावा आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज़ी करते हुए 56 रन देकर दो विकेट भी लिये.

विराट कोहली ने 14वें ओवर से दोनों छोर से कलाईयों के स्पिनर भी लगा दिये थे चहल ने फुलटास पर हेड को मिडविकेट पर कैच देने के लिये मजबूर किया. स्मिथ और हेड ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन जोड़े.

kuldeep

आपको बता दें की कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से वनडे में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है. यादव ने मैथ्यू वेड (दो) को बोल्ड किया, एशटन एगर (दो) को पगबाधा आउट किया, और पैट कमिन्स को धोनी के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उनसे पहले चेतन शर्मा (1987) और कपिल देव (1991) ने वनडे में भारत की तरफ से अपनी हैट्रिक बनायी थी. कपिल देव ने भी इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ अपनी हैट्रिक बनायी थी. स्टोइनिस ने बाद में कुछ करारे शॉट लगाये और स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया, लेकिन इससे सिर्फ हार का अंतर ही कम हुआ.

इसके पहले भारतीय पारी विराट कोहली के इर्द गिर्द घूमती रही. ऐसे में कप्तान कोहली ने टास जीता और फिर बल्लेबाज़ी ली अपने इस सदाबहार अंदाज में बल्ले से अच्छा जलवा भी बिखेरा. पिछले मैच में विराट कोहली शून्य पर आउट होने के बाद लग रहा था कि आज उसकी भरपायी करने के मूड में ही ईडन पर उतरे है. रोहित शर्मा (सात) के पांचवें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया.

शुरुवात में रहाणे ने रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी उठायी, लेकिन विराट कोहली ने अपनी निगाहें जमाने के बाद खाली स्थानों से बल्ले से गेंद निकालकर और विकेटों के बीच अपनी खूबसूरत दौड़ से स्कोर बोर्ड को एक अच्छी गति दी. आखिर में विराट कोहली पहले 50 रन तक पहुंचे जो उनका वनडे में अब तक 45वां अर्धशतक भी है. इसके साथ ही अगले ओवर में रहाणे ने भी वनडे में अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय पारी:
रहाणे रन आउट 55
रोहित शर्मा का एवं बो कूल्टर नाइल 07
विराट कोहली बो कूल्टर नाइल 92
मनीष पांडे बो एगर 03
केदार जाधव का मैक्सवेल बो कूल्टर 24
महेंद्र सिंह धोनी का स्मिथ बो रिचर्डसन 05
हार्दिक पंड्या का वॉर्नर बो रिचर्डसन 20
भुवनेश्वर कुमार का मैक्सवेल बो रिचर्डसन 20
कुलदीप यादव का वेड बो कमिंस 00
जसप्रीत बुमराह नाबाद 10
युजवेंद्र चहल रन आउट 01

अतिरिक्त रन: 15 (1 बाई, 1 नोबॉल, 13 वाइड), कुल योग : 50 ओवर में सभी आउट : 252 रन
विकेट पतन: 1-19, 2-121, 3-131, 4-186, 5-197, 6-204, 7-239, 8-239, 9-246
गेंदबाजी: कमिंस 10-1-34-1, कूल्टर नाइल 10-0-51-3, रिचर्डसन 10-0-55-3, स्टोइनिस 9-0-46-0, एगर 9-0-54-1, हेड 2-0-11-0

ऑस्ट्रेलिया पारी:
हिल्टन बो भुवेनश्वर 01
वॉर्नर का रहाणे बो भुवनेश्वर 01
स्मिथ का सब जडेजा बो पंड्या 59
हेड का पांडे बो चहल 39
मैक्सवेल स्टंप धोनी बो चहल 14
मार्कस नाबाद 62
मैथ्यू वेड बो कुलदीप 02
एशटन एगर पगबाधा बो कुलदीप 00
पैट कमिन्स का धोनी बो कुलदीप 00
नाथन कूल्टर नाइल का एवं बो पंड्या 08
रिचर्डसन पगबाधा बो भुवनेश्वर 00

अतिरिक्त रन: (बाई 04, लेग बाई 06, वाइड 06) 16, कुल: (43.1 ओवर में, सभी आउट) 202 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-9, 3-83, 4-106, 5-138, 6-148, 7-148, 8-148, 9-182
गेंदबाजी: भुवनेश्वर कुमार 6.1-2-9-3, बुमराह 7-1-39-0, हार्दिक पंड्या 10-0-56-2, चहल 10-1-34-2, कुलदीप यादव 10-1-54-3

 

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin