Advertisement

अमेजन का निवेश के लिए भारत सबसे पसंदीदा देश, 11,000 किराना स्टोर को कंपनी ने जोड़ा

अमेजन का निवेश के लिए बाजारों में भारत सबसे पसंदीदा देश है। वह अपने नए निवेश का सबसे जायदा हिस्सा भारत में खर्च करेगी। आपको बता दें की अप्रैल से लेकर अभी तक अमेजन ने देश में 11,000 किराना तथा लोकल दुकानदारों को अपने इस प्लेटफॉर्म से जोड़ लिया है है। प्रेस कांफेंस करके कंपनी के सीएफओ यह जानकारी दी है।

Advertisement

अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर को फायदा मिलेगा

अमेजन के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन ओलसावस्की ने यह बताया कि हम पूरी दुनिया में आपने नए निवेश को लेकर एक नयी रणनीति बना रहे हैं। जहाँ की भारत सबसे पहले नंबर पर है। इसलिए अमेजन अपने ग्राहकों को इस प्राइम बेनिफिट के लिए जोर दे रही है। कंपनी की यह नयी रणनीति ऐसे समय में ले के आयी है जब ई-कॉमर्स कंपनी इस तिमाही में 34.5 करोड़ डॉलर का प्रॉफिट कमाई की है।

Advertisement

अमेजन को 5 सालों में पहली बार लाभ मिला

आपको बता दे की अमेजन भारत सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले पांच सालों में ऐसा पहली बार है की जब कंपनी ने लाभ कमाया है। वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ने की वजह से इसको लाभ हुआ । पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 60.1 करोड़ डॉलर का भारी नुकसान हुआ था। अमेजन ने बताया कि अभी इसकी बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 22 अरब डॉलर के करीब हो गई है। मुख्य वित्तीय अधिकारी ने अपने कांफ्रेंस कॉल में यह बताया की हम कुछ स्थापित देशों में काफी लंबे समय से मौजूद हैं। इन सब देशों में हमने प्राइम बेनिफिट देखा है। भारत में कंपनी का उद्देश्य रोजाना की बिक्री में 4 गुना वृद्धि का लक्ष्य है

अमेजन प्राइम सब्सक्राइबरों की संख्या 15 करोड़ हैं

आपको बता दें की किसी भी कंपनी के लिए प्राइम सब्सक्राइबर वे होते हैं जिन्हें उनके आर्डर किये हुए सामानों की डिलिवरी एक दिन या दो दिन में हो जाती है। इस वैश्विक स्तर पर अभी इस कंपनी के 15 करोड़ प्राइम सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ हुए उन्होंने अपने कांफ्रेंस में ये भी कहा कि हम आनेवाले समय में नए देशों में निवेश करेंगे। और हमारे लिए भारत सबसे बड़ा निवेश वाला देश तो है ही लेकिन इसके साथ-साथ ही मध्य पूर्व, ब्राजील, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया भी उसके लिए प्रमुख देश हैं। अभी हाल ही में इन देशों को हाल कंपनी ने अपनी लिस्ट में जोड़ा है। कंपनी का प्राइमडे का इवेंट अभी आनेवाला है। लेकिनइसको वैश्विक स्तर पर प्राइम डे को अगले महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस साल में वैश्विक स्तर पर एक अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य है

Advertisement