IND Vs AUS 3rd ODI : भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से जीती वनडे सीरीज

IND Vs AUS 3rd ODI : भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से जीती वनडे सीरीज

आज भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के लिए करो या मरो वाला मैच हो रहा है क्यों कि अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत कर 3 मैचों वाली इस श्रृंखला मे बराबरी पर हैं। और जो भी टीम आज ये मैच जितेगी वही टीम इस सिरीज की विजेता होगी। इसलिए ये मैच दोनो ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है।

Advertisement

बेंगलुरु मे खेले जा रहे आज के मैच मे आस्ट्रेलिया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । आस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वारनर और एरान फिंच आये पर दोनो ही बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाये। डेविड वारनर मात्र 7 गेदों पर 3 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गये। तो फिंच 26 गेदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गये। इसके बाद आस्ट्रेलियाई पारी को सम्भालते हुए स्टीवन स्मीथ ने 132 गेदों पर 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 131 रनों की पारी खेली और आस्ट्रेलिया की टीम को एक सम्मान जनक स्तर पर ले कर आए । इसके बाद मार्सन लाबुशेन ने 64 गेदों पर 54 रन की पारी खेली । इसके बाद तो लाइन सी लग गयी और बल्लेबाज आते और जाते हुए दिखाई देने लगे। इसमे स्टार्क 0 पर एलेक्स कैरी 35 रन पर, टरनर 4 रन बनाकर तो एडम जम्पा 1 रन बनाकर आउट हो कर पवेलियन की तरफ लौट गये । इस प्रकार आस्ट्रेलिया ने कुल 50 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन ही बना पायी ।

  • स्टीवन स्मीथ ने शानदार शतक बनाया
  • रोहित शर्मा ने एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच मे 9000 रन पुरे किये
  • वनडे इंटरनेशनल मैच मे सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेदबाजी करते हुए 10 ओवर मे 63 रन देकर 4 विकेट लिए,

तो रविन्द्र जडेजा ने 10 ओवर मे 44 रन देकर 2 विकेट लिए ,इसके बाद नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 10-10 ओवर मे 65 रन और 62 रन देकर 1-1 विकेट लिया । जसप्रीत बुमराह 10 ओवर मे 38 रन देकर कोई भी विकेट हासिल नही कर पाये।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और के एल राहुल ने किया । रोहित शर्मा ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 128 गेदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली तो के एल राहुल कुछ खास नही कर पाये और मात्र 27 गेदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गये । इसके बाद पारी को सम्भालते हुए विराट कोहली ने 91 गेदो पर 89 रन की पारी खेली । तो श्रेयस अय्यर ने 35 गेदों पर 44 रन बना कर नाबाद रहे इनके साथ मनीष पाण्डेय ने नाबाद 8 रन बना कर मैच को भारत के पाले मे करने मे कामयाब रहे । इस तरह भारत ने 47.3 ओवर मे ही 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना कर आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया ।

इसके साथ ही भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply