Advertisement

विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने खुद ही अपने पैकेज में की भारी कटौती

अजीम प्रेमजी विप्रो के फाउंडर चेयरमैन और उनके बेटे रिषद प्रेमजी ने कोरोना वायरस को देखते हुए वर्ष 2020 में खुद ही अपनी सैलरी के पैकेट में भारी कटौती की है, आपको बता दें कि कंपनी ने हाल में अमेरिका के सिक्युरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC) को यह पूरी जानकारी दे दी है. यह कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है, ऐसे में नियामक नियमों के तहत कोई भी बदलाव की जानकारी एसईसी एक्सचेंज कमीशन को देनी होती है. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी को वित्त वर्ष 2019 में कुल 2,62,054 डॉलर (करीब 1.96 करोड़ रुपये) का सालाना सैलरी पैकेज मिला था|

Advertisement

जहां पर इस वित्त वर्ष यानी 2020 के लिए उन्होंने खुद ही कम करके 1,35,772 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) कर लिया है. और इसके साथ ही चेयरमैन रिशद ने भी अपनी कुल सैलरी पैकेज को पिछले साल 2019 में 9,87,652 डॉलर (करीब 7.40 करोड़ रुपये) के मुकाबले 2020 में इस साल कम करके 6,83,496 डॉलर (करीब 5.12 करोड़ रुपये) कर लिया है. और आपको बता दें कि अजीम प्रेमजी ने खुद को मिलने वाला प्रॉफिट से मिलने वाला जुड़ा कमीशन भी छोड़ दिया है. और रिशद प्रेमजी ने वैरिएबल पे और प्रॉफिट से जुड़ा कमीशन लेना छोड़ दिया है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने अजीम प्रेमजी और रिशद को क्रमश: 1,31,231 डॉलर (करीब 98.42 लाख रुपये) और 6,97,531 डॉलर (करीब 5.23 करोड़ रुपये) का भुगतान कमीशन और वैरिएबल पे आदि कम्पोनेंट के रूप में किया था. लेकिन वह भी इस वित्त वर्ष 2020 में कमीशन नहीं लेंगे.

जबकि अजीम प्रेमजी को नेट प्रॉफिट का 0.5 फीसदी हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है. इस कंपनी के सारे बड़े अधिकारियों और सबका इस कमीशन को कंपनी के फाउंडेशन विप्रो केयर में जमा किया जाएगा. इस संकट का दौर में कारोबार-इकोनॉमी को होने वाले बहुत भारी नुकसान को देखते हुए बहुत सारी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की है या तो बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है. लेकिन आपको बता दें कि विप्रो के अधिकारियों ने यहां एक अलग ही मिसाल पेश करते हुए खुद अपने सैलरी पैकेज में इतनी भारी कटौती की है.

Advertisement
Advertisement