WhatsApp डाउन स्टीकर्स और मीडिया फाइल्स नहीं भेज पा रहे यूजर्स

WhatsApp डाउन स्टीकर्स और मीडिया फाइल्स नहीं भेज पा रहे यूजर्स

देश भर के विभिन्न हिस्सो से आज शाम से  WhatsApp के डाउन होने की खबरे आ रही है। दिल्ली , हैदराबाद ,बेंगलुरु जैसे शहरो से ये बाते सामने आयी है वहाँ पर यूजर्स ने इसकी शिकायत कि और बताया कि रविवार शाम से यानी आज शाम से वाट्स ऐप पर मीडिया फाइल्स और स्टीकर्स भेजने मे दिक्कतों का सामना करना पड रहा है टैक्स मैसेज मे अभी कोई समस्या का सामना नही किया गया है केवल मीडिया फाइल्स और स्टीकर्स भेजने पर ही ये समस्या देखने को मिल रही है।

Advertisement

इस प्रकार की समस्या का समाचार मिलने पर डाउनडिटेक्टर की ओर से इस बात की पुष्टी भी की गयी कि इस प्रकार की समस्या देखने को मिली है। और ये बात भी सही है कि वाट्स ऐप रविवार की शाम से डाउन चल रहा है इस प्रकार की समस्या को लेकर हजारों यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की है । लगभग 57 प्रतिशत यूजर्स को मैसेज, मीडिया फाइल्स और स्टिकर्स को भेजने और रिसीव करने मे समस्य़ा आयी है तो 41 प्रतिशत यूजर्स ने कनेक्शन प्राब्लमस् को सामना करना पडा है।

Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 फरवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं करेगा काम

भारत के अलावा कहा कहा आयी है ये प्राब्लमस्   

भारत के अलावा वाट्स ऐप डाउन होने की समस्या जर्मनी , स्पेन , फ्रांस , और यू ए ई से भी आयी है। वाट्स ऐप दुनिया का सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है । ये पुरी दुनिया मे बहुत ही प्रचलित और कारगर मैसेजिंग ऐप है । आज कल के समय मे यदि किसी भी जगह से इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया जाये तो वो क्षेत्र पुरी तरह से शेष दुनिया से कट जाता है और वहाँ पर किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ नही लिया जा सकता है जिस प्रकार पहले लोगों की मूल भूत आवश्यकता रोटी , कपडा और मकान हुआ करती थी । वो आज के समय मे बढ कर रोटी , कपडा , मकान के साथ-साथ इंटरनेट भी उस मे शामिल हो चुका है। और यदि इस समय दुनिया का सबसे पापुलर मैसेजिग ऐप मे प्राब्लम आ जाये तो लोगो का परेशान होना कोई आश्चर्य जनक बात नही होनी चाहिए।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply