Advertisement

सत्या नडेला के CAA पर बयान से मचा बवाल, देनी पडी सफाई

माइक्रोसाफ्ट विश्व की बहुत बडी साफ्टवेयर कम्पनी है और सत्या नडेला जो कि इसके सी ई ओ है। सत्या नडेला भारतीय मूल के है। नडेला का सोमवार को एक बयान मिडिया के सामने आया जिसमे वो CAA पर अपनी राय रखते है और फिर मच जाता है बवाल आखिर क्या था उस बयान मे जिसके कारण इतना बवाल हो जाता है और तो और बाद मे उनको सफाई देनी पडती है। आखिर नडेला ने ऐसा क्या कह दिया कि बवाल मच गया।

Advertisement

मैनहेट्टन में माइक्रोसाफ्ट का एक इवेन्ट चल रहा था जिसमें दुनिया भर के बडे-बडे एडिटर्स आये हुए थे और उनसे बात करते हुए जब सत्या नडेला से भारत मे CAA पर चल रहे प्रर्दशन पर सवाल पूछा गया तो नडेला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा बचपन भारत मे ही बिता है जहाँ पर मै बडा हुआ जिस माहौल मे बडा हुआ उस पर मैं पूरी तरह से गर्व करता हूँ, मुझे लगता है कि जहाँ पर हम दीवाली , क्रिसमस साथ मे मिलकर मनाते है, लेकिन जो हो रहा है, वो बुरा हो रहा है। यही कहना था सत्या नडेला का फिर क्या था इनकी इस बात पर तो मानों बवाल ही मच गया । बाद मे माइक्रोसाफ्ट को आगे आकर सत्या नडेला की बातों को समझाना पडा कि उनके कहने का क्या मतलब था ।

क्या पूछा गया था सवाल सत्या नडेला से

Advertisement

जो कंपनीयाँ सरकार के साथ डील करती होगी उन पर काफी दबाव रहता होगा मुझे लगता है कि भारत मे CAA जारी विरोध के बीच आपकी उस सरकार को लेकर चिन्ता बढी होगी,कि वो डाटा का किस तरह से इस्तेमाल कर रहे है ?

बजफिड के एडिटर इन चीफ बेन स्मीथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर सत्या नडेला का बयान जारी किया

विवाद के बाद दी गई सफाई

Advertisement