मशहूर अभिनेता, लेखक और पद्मश्री टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

tom_alter

tom_alter

Advertisement

मुंबई: मशहूर अभिनेता, लेखक और पद्मश्री टॉम ऑल्टर का शुक्रवार की रात 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। टॉम आल्टर स्टेज फोर स्किन कैंसर से काफी सालो से जूझ रहे थे। टॉम ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मो में अभिनय कर चुके है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे टीवी शो में भी काम किया था जिनमें सबसे काफी प्रसिद्ध शो गैंगस्टर केशव कालसी अहम है। टॉम आल्टर 80 और 90 के दशक में वह खेल पत्रकार भी रहे है।

टॉम आल्टर के परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, हम ‘दुख के साथ अभिनेता, लेखक, निदेशक, पद्मश्री टॉम ऑल्टर के निधन की जानकारी देते हैं। टॉम आल्टर शुक्रवार रात में अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दुनिया से विदा हो गए।

Advertisement

आपको बता दें की टॉम आल्टर 1950 में मसूरी में जन्मे भारत में तीसरी पीढ़ी के अमेरिकी थे। टॉम आल्टर की स्कूल की पढ़ाई वूडस्टॉक से की जिसके बाद कुछ दिनों दिनों के लिए येल यूनिवर्सिटी गए और 70 के शुरुआती दशक में फिर भारत लौट आए। टॉम आल्टर 1972 में वह उन तीन लोगों में शामिल थे, जिनको पुणे स्थित देश के प्रतिष्ठित फिल्म ऐंड टेलिविजिन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिले के लिए उत्तरी भारत के 800 आवेदकों में से चुना गया था। आपको ये भी जानकरी दे दें की उन्होंने अभिनय में गोल्ड मेडल डिप्लोमा के साथ कोर्स पूरा किया था। उनके अलावा इसके लिए बेंजामिन गिलानी और फुंसोक लद्दाखी को इस कोर्स के लिए चुना गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी कैरल, एक बेटा जेमी और एक बेटी अफशां हैं।

ये बहूत पॉपुलर टीवी शो भारत एक खोज, जुबान संभाल के, शतरंज के खिलाड़ी जैसे यादगार शो में भी काम कर चुके है. टॉम टीवी शो का अलावा बड़े परदे पर भी खाश मशहूर थे

टॉम आल्टर कैंसर की चौथी स्टेज पर थे. पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अपने अंगूठा को भी कटवाना पड़ा था. टॉम आल्टर का मुंबई के सैफी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. टॉम ऑल्टर ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, ये थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया है.

 

एक्टिंग में मिला था गोल्ड मेडल

टॉम आल्टर ने 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. उन्हें खासतौर पर मशहूर टीवी शो जुनून में उनके किरदार केशव कल्सी के लिए जाना जाता है. सन 1990 के दशक में यह टीवी शो लगातार पांच साल तक चला था.

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी थे

उनकी एक्टिंग के फैंस शायद ही जानते हों कि 1980 से 1990 के दौरान टॉम आल्टर एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे हैं. यही नहीं उनके नाम एक और सबसे बड़ी उपलब्धि है. सचिन तेंदुलकर का टीवी पर इंटरव्यू लेने वाले टॉम आल्टर वह पहले व्यक्ति थे.

 

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply