Advertisement

दिल्‍ली: एक बड़ी ऑटो स्‍पेयर पार्ट्स की कंपनी पर इनकम टैक्‍स ने मारे छापे, 7 करोड़ रुपये कैश और 3 किलो सोना जब्‍त

Advertisement

नई दिल्ली: आज शनिवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स निर्माण की कंपनी के 50 स्थानों पर छापे मारी की और वहां से 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किये. वैसे इनकम टैक्स अधिकारी ने इनकी पहचान मीडिया में उजागर नहीं किया है, और मीडिया को यह बताया की ये छापेमारी दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा, यू.पी. के फरीदाबाद में जय भारत मारुति समूह ग्रुप के कार्यालयों और उनकी सम्पतियों पर किये गए है.

इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है की 7 करोड़ रुपये की नगदी के साथ ३ किलो का सोना भी बरामद किया गया. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया की, जय भारत मारुति समूह अपने पार्ट्स को मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करता है. इसके साथ ही ये और बड़े कंपनियों को भी अपने कंपनी के मोटर स्पेयर पार्ट्स को बेचता है. आयकर विभाग के अधिकारिओं ने यह बताया की हम इसपे बहुत दिनों से नज़र में रखे थे लेकिन हमारी टीम ने ये सारी प्रक्रिया गुरुवार 5 अक्टूबर से ही शुरू कर दिए थे. इनके अलग अलग ठिकाने पे छापा मारने के बाद हमें 7 करोड़ रुपये की नगदी मिली. इसके साथ ही 3 किलो की गोल्ड के साथ सिल्वर ज्वेल्लरी भी इनके एक जगह के टॉयलेट से बरामद की.

Advertisement

आपको बता दें जय भारत मारूति लि समूह कंपनी ऑटो सहायक उद्योग क्षेत्र में साल 1987 में निगमित, एक स्‍मॉल कैप कंपनी है.

Advertisement