Advertisement

रजनीश कुमार को SBI का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया, 3 साल का होगा कार्यकाल

Advertisement

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रजनीश कुमार को सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का नया चेयरमैन नियुक्त किया. रजनीश कुमार अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे. रजनीश कुमार अगले तीन साल के लिए चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे. रजनीश कुमार अभी SBI की मैनेजिंग डायरेक्टर में से एक है और SBI के कैपिटल मार्केट के हेड भी रह चुके है। कुमार प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर 1980 में SBI ज्वाइन किया था. मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो रहा है, भट्टाचार्य ने साल 2013 में अपने इस चेयरमैन का पद संभाला था. आपको बता दें की अरुंधति भट्टाचार्य SBI की पहली महिला चेयरमैन है. उसके बाद से रजनीश कुमार अपना पद ग्रहण करेंगे और तीन साल का होगा इनका कार्यकाल.

मंगलवार को स्टेटबैंक के नए चेयरमैन के लिए रजनीश कुमार की काफी चर्चा हो रही थी. इसपर एक्सचेंजों ने SBI से एस बात की सफाई भी मांगी थी. लेकिन अब इस नए नाम के घोषणा से ये सब साफ़ हो चुका है की रजनीश कुमार ही अब SBI के अगले चेयरमैन होंगे. अब SBI की कमान रजनीश कुमार ही संभालेंगे.

Advertisement

आपको बता दें की अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल पिछले साल 6 अक्टूबर, 2016 को समाप्त हो रहा था तो केंद्र सरकार ने एक साल भट्टाचार्य का कार्यकाल और बढ़ा दिया था. अब अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकल 6 अक्टूबर, 2017 को समाप्त हो रहा है. वह SBI को लीड करने वाली पहली महिला थी.

नए चेयरमैन रजनीश कुमार को क्रेडिट, प्रोजेक्‍ट फाइनेंस, फॉरेन एक्‍सचेंज और रिटेल बैंकिंग को संभालने का बहूत खास तौर पर तजुर्बा है. मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश कुमार को घूमने का बहुत शौक है, वे कई देश को भी घूम चुके है. इसके साथ ही इनको स्पोर्ट्स में भी बहुत रूचि है. इनको बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है और ये काफी अच्छा बैडमिंटन खेलते भी है

 

Advertisement