यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, इंजन सहित कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 50 से ज्यादा यात्री घायल

kaifiyat- express

kaifiyat- express

Advertisement

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह में ये दूसरा बड़ा रेल हादसा हुआ है. आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कफियत एक्सप्रेस ट्रेन के १० डिब्बे पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे में ५० से ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर है. हादसा बीती रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुआ है. | ये ट्रेन डंफर से टकरा गई. हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जानकारी दी

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक डंपर कैफियत एक्सप्रेस से टकरा गया जिसके बाद रेल के डिब्बे पटरी से उतर गए. कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं उन्हें पास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. रेल मंत्री मंत्री ने कहा कि वह खुद सारी स्थित पर नजर रखे हुए हैं.

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353

कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018

मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097

चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 29004

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply