इंडियन एयरफोर्स का MI-17 हेलीकॉप्‍टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, 5 जवान की मौत

helicopter-airforce

helicopter-airforce

Advertisement

नई दिल्ली: अरुणचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे इंडियन एयरफोर्स का MI-17 हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया है इस घटना में भारतीय वायु सेना के 5 लोगो की मौत हो चुकी है और 1 गंभीर रूप से घायल है. आपको बता दें की यह घटना सुबह के 6 बजे हुआ है जिसमे Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर मेंटिनेंस मिशन पर था इसी दौरान यह हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो गया. एयरफोर्स ने एस घटना के जांच के आदेश दे दिए है.

आपको बता दें की Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का शुमार विश्व के सबसे आधुनिक ट्रांस्पोर्ट हेलीकॉप्टर के तौर पर किया जाता है. इंडिया ने ये हेलीकॉप्टर रुस से खरीदे हैं.

Advertisement

इंडिया ने यह पहली बार साल 2008 में रुस से 80 Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का सौदा किया था, जो की साल 2011 -2013 में पूरा हुआ. जिसके बाद भारत ने तीन और भी दूसरे सौदे किए, जिसके तहत 71 Mi-17V-5 के भी हेलीकॉप्टर खरीदे गए.

मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिसमे भारतीय वायुसेना के पांच अधिकारी और भारतीय सेना के दो जवान भी थे, अभी तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय एयरफोर्स ने 5 लोगोके मरने की पुष्टि कर चुकी है, और एक सेना का जवान गंभीर रूप से अभी घायल है.

आपको बता दें की भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 8 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाली हैं, सीतारमण भी उस दिन दौरे पर इसी MI-17 V5 हेलीकॉप्‍टर से जाने की योजना है.

बता दें की 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायु सेना दिवस मन जायेगा. इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अरुणाचल प्रदेश जाना है. ऐसे में इस बड़ी दुर्घटना के हो जाने से काफी तनाव का माहौल है, वैसे अभी भारतीय वायु सेना ने इस बड़ी दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया है. यह दुर्घटना अरुणचल प्रदेश के तवांग के पास खरमू में हुई है. इसस हेलीकॉप्‍टर से आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस के सब सामान ले जाया जा रहा था. वायु सेना इस मौके पर अपनी रहतकार्य टीम भेज दी है.

बता दें की पिछले ही महीने की 28 तारीख को एक भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान भी अपने नियमित मिशन के दौरान हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमे पायलट तो सुरक्षित बच गया था. वो सेना का विमान करीब पौने ग्यारह बजे, हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए वहां से उड़ान भरी थी.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply