कानपुर में देशी बम का जबरदस्त विस्फोट, 4-5 घरों के उड़े छत, 2 की मौत, 3 घायल

kanpur-bomb-blast

kanpur-bomb-blast

Advertisement

लखनऊ: आज बुधवार दोपहर तक़रीबन एक बजे एक घर में जबरदस्त विस्फोट होने से 2 लोगो की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गए, विस्फोट इतना जबरजस्त था की आस पास के 4-5 घरों के छत उड़ गये. मिली खबर के मुताबिक यहाँ पर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण होता था. यह घटना कानपुर के महराजपुर थाने के अंतर्गत सरसौल कस्बे के एक माकन में हुआ था. पास के तीन मकान मलबे में तब्दील हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ भारी मात्रा में पटाखे और बारूद मौजूद था.आनन फानन में पास के लोगो ने पुलिस को सुचना दी. तब जा के आईटीबीपी के जवानों ने यहाँ की स्तिथि को संभाला और दबे मलबो से ६ लोगो को निकाल लिया गया था. जिसमे 2 लोगो की मौत हो चुकी थी. 4 लोगो को पास के हॉस्पिटल में पंहुचा दिया गया है. मौके पर पहुंची एटीएस की टीम भी जाँच में जूट गयी है. मलबे में अभी और लोगो के दबे होने की आशंका है.

मौके पे एटीएस की टीम जांच में जुटी थी और यह पता लगाने की कोशिस कर रही है की मकान मालिक बाबू कहाँ है.स्थानीय लोगो की मदद से मलबे को हत्या जा रहा है. वहां पर पुलिस बचाव कार्य में लगी है.वहां की जगह कुछ संकरी होने की वजह से जेसीबी मशीन का वहां पहुंचना मुश्किल है.आपको बता दें की एस इलाके में पटाखों का निर्माण अवैध रूप से चलता रहता है और एस तरह के हादसे वहां पहले भी हो चुके हैं.

Advertisement

इधर इस भीषण धमाके की चपेट में पडोसी भी आ गए. इसमे एक पडोसी का नाम अरविंद है वो भी घायल हो गया है. उसने बताया की उसके परिवार के 4 और लोग भी घायल है.विस्फोट इतना भीषण था की हम कुछ समझ ही नहीं पाए.

जोरदार विस्फोट से हिल गया लोगों के घर

  • वहां के एक स्थानीय निवासी राहुल ने बताया की, ”मकान मालिक बाबू सिंह पिछले 2-4 दिन से दिखाई नहीं दे रहे है। वे अपने बेटे नीरज के साथ रहते था। उनकी पत्नी का देहांत 7 साल पहले ही हो गया था।
  • वे अपने घर में दोनों क्या करते थे इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। जबकि इन लोगो के घर से बारूद का स्मेल आता रहता था। इसके बारे में उनके बेटे नीरज से जब भी कुछ पूछा जाता था लेकिन वो इस से साफ़ इंकार कर देता था।
  • एक और वहां के निवासी प्रेम प्रकाश ने कहा, ”विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव ही हिल गया। मेरे यहाँ के घर से बाबू के घरो के बीच करीब 12 घर है। इसके बाद भी मेरे घर की दीवार और खिड़कियां हिल गई थी।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply