Advertisement

रोहित शर्मा के शतक के बदौलत नागपुर वनडे में भारत 7 विकेट से जीता, 4-1 से अपने नाम की सीरीज

Advertisement

नागपुर : नागपुर में रविवार को खेले गए पांचवे आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 243 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के बदौलत 42.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाज़ी की शुरुवात की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए उसे 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर ही रोक दिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सर्वोच्च स्कोर किया. उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाये. ट्रेविस हेड ने 42 तथा मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों ही बना सके. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. पटेल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

ये भी पढ़े : INDvsAUS: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 50 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीतने वाली विराट कोहली की कप्तानी में पहली टीम बनेगी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन की अपनी कुर्सी बचाने के साथ-साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है. आपको ये भी बता दें कि इससे पहले अभी तक कोई भी भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 की जीत दर्ज नही कर सकी है. इस से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 बार पांच या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज खेल चुके है. इनमें से भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था. आज पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में 4-1 से मात देने में वाली पहली भारतीय टीम बन गई है.

वनडे रैंकिंग में पहली टीम

इसके साथ ही आईसीसी की रैंकिंग में पहली टीम बन गयी है और साउथ अफ्रीका दुसरे नंबर पर है, अपने चौथे वनडे मैच हार जाने से भारतीय टीम दशमलव गणना के मामूली अंतर से दुसरे नंबर पर हो गयी थी और साउथ अफ्रीका पहले हो गए थी. अब भारतीय टीम १२० पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है

आपको बता दे की भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुवात की और दोनों के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई. अजिंक्य रहाणे 74 बॉल में 7 चौके की मदद से 61 रन बनाकर नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. जबकि रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करते हुए 109 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छको की मदद से 125 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली 55 गेंदों में दो चौके की मदद से 39 रनों का योगदान दिया. और आखिर में केदार जाधव आठ गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन और मनीष पांडे 11 गेंदों में 11 रन बनाये जिसमे दो चौके भी शामिल है और आखिर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़े : INDvsAUS : भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 242 रन पर रोका

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरोन फिंच, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कोंब, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मार्कस स्टॉइनिस, जेम्स फॉल्कनर.

 

Advertisement

View Comments (0)