Advertisement

71वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है आज देश ,राजपथ पर दिखा सेना का दम

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरिल पर पहली बार दी शहीदों को श्रद्धांजलि
  • आज देश मना रहा है अपना 71 वाँ गणतंत्र दिवस
  • ब्राजील के राष्ट्रपति है आज के मुख्य अतिथि

 

Advertisement

आज पूरे जोश और उल्लास के साथ देश अपना 71वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है । आज के कार्यक्रम के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे हुए है।

Advertisement

बहुत साल से हमारे यहाँ ये परम्परा रही है कि

किसी अन्य देश के राष्ट्र प्रमुख को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रुप मे 26 जनवरी  को बुलाया जाता है।

आज के दिन देश मे पुरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

दिल्ली के राजपथ पर तो नजारा देखने के लायक होता है यहाँ पर

अलग अलग जगहों से लोग परेड को देखने के लिए आते है ।

इसमे परेड के साथ साथ अलग अलग राज्य की झाकियाँ भी देखने को मिलती है।

और तो और इस परेड के द्वारा पुरे देश को एक धागे मे पिरोने का काम ये अलग अलग राज्य की झाकियाँ करती है।

इससे अनेकता मे एकता का संदेश जाता है ।

इस बार प्रत्येक साल वाली परम्परा को तोडते हुए प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति न जाकर नेशनल वार मेमोरिल पर पहली बार शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर सबको चौका दिया।

जब राष्ट्रपति का काफिला पहुचा तो प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत कर के राष्ट्रपति को उनके स्थान तक छोडने गए ।

राष्ट्रपति का काफिला जब राजपथ पर पहुचा तो जैसे वहाँ पर रौनक सी आ गयी काफिले मे घोडों पर सवार सैनिक जिनकी ऊचाई 6 फिट से अधिक की होती है

और उनको देखते ही बनता है।

और उन घोडों के बीच मे राष्ट्रपति की गाडी देखने के लायक होती है ।

परेड के दौरान आज राजपथ पर तीनो सेनाओं के द्वारा सैन्य हथियारो का प्रर्दशन किया जाता है इसमे थल सेना, वायु सेना, और जल सेना के द्वारा अपने अपने सैनिकों के द्वारा करतब भी दिखाया जाता है।

प्रधानमंत्री का सम्बोधन होता है और वो देश वासियों को संदेश देने का भी काम करते हैं।

 

Advertisement